राजसमंद (Rajsamand) जिला मुख्यालय पर राजनगर थाना क्षेत्र में स्थित रेडॉन लैब की बड़ी धांधली का मामला सामने आया है जहां पैसा बटोरने के लिए लैब में काम कर रहे लोगों ने एक प्रसूता को करीब आठ माह तक गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट (sonography report) देते रहे सोनोग्राफी में उसकी डिलीवरी (delivery) में कॉम्प्लिकेशन और बच्चे की हालत नाजुक बताई गई।