Jeen Mata Mandir: राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठों (Shaktipeeth)में से एक हैं प्राचीन जीण माता जी मंदिर (Jeen Mata Mandir) जो पूरे देश में विख्यात है. यह मंदिर जीण और हर्ष नाम के भाई-बहन के अटूट रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है. मंदिर गांव की अरावली पर्वत श्रृंखला की तीन पहाड़ियों के बीच बना हुआ है. हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु जीण माता धाम पहुंचकर मां जीण के दरबार में शीश नवाते हैं. मंदिर की यह भी बड़ी मान्यता है कि मां जिण भवानी के दर्शन मात्र से कोढ़ रोग भी ठीक हो जाते है. #SikarNews #JeenMatamandir #AurangzebShardiyaNavratrai2024 #Rajasthan #Jeen Mata #chaitranavratri2025 #ChaitraNavratri #navratrispecial