Independence Day 2025: राजस्थान की 1071 किमी सीमा की सुरक्षा बीएसएफ जवानों के जिम्मे है। स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन अलर्ट के तहत बीएसएफ(BSF) की ज्यादा तैनाती सीमा पर है। जवानों ने उत्साह से आजादी का त्योहार मनाया। एनडीटीवी टीम इंडो-पाक बॉर्डर पर पहुंची, जहां जवानों के साथ जश्न का हिस्सा बनी।