Independence Day 2025: 78 साल बाद भी आज़ादी की लड़ाई की अनसुनी कहानियां दिल को छू जाती हैं।सुनिए सौ वर्षीय पूर्व सांसद पंडित राम किशन की जुबानी, कैसे उन्होंने जवान दिनों में क्रांतिकारियों की चोरी-छुपे मदद की, हथियार जुटाने के लिए दुकान में चोरी तक की…,जानिए 1947 से पहले का जोश, उम्मीदें और लोगों के मन की भावनाएं, जब पूरा देश मानता था कि अंग्रेजों के जाने से हर परेशानी खत्म हो जाएगी।