India-Pakistan Tensions: पत्नी ने शहीद पति को रो रोकर दी विदाई, सबकी आंखें नम Viral Video। Jhunjhunu

India-Pakistan Tensions: झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव के वायुसेना जवान सुरेंद्र कुमार मोगा शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए। वे वायुसेना के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शहीद की पत्नी सीमा गृहणी हैं, और उनके दो बच्चे हैं 11 साल की बेटी वृत्तिका और 7 साल का बेटा दक्ष। गांव में कोई चूल्हा नहीं जला, और हर आंख नम थी। 

संबंधित वीडियो