IRS Officer's Brother Murder: राजस्थान के शाहजहांपुर में दो युवकों के शव दो अलग-अलग कुओं में मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतकों में से एक की पहचान आईआरएस (IRS) अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के भाई अशोक सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया में बजाज दोपहिया वाहन एजेंसी चलाते थे. उनके साथ उनके एक कर्मचारी विकास कुमार का शव भी बरामद हुआ है. पुलिस को यह मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ी हत्या का लग रहा है और मामले की गहन जांच चल रही है.