Jail Prahari Exam 2025: आज प्रदेशभर में जेल प्रहरी के 803 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 8 लाख 20 हजार 942 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कर रहा है. परीक्षा में जींस पहनकर शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जा रहा है. पहली पारी में सुबह 10 से 12 तक परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पारी में शाम 3 से 5 तक परीक्षा होगी . वहीं तय वक्त से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा . परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.