Jaipur 2008 Bomb Blast: Jaipur जिंदा बम मामले में टला फैसला, अब अप्रैल में इस तारीख को होगी सुनवाई

  • 4:34
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2025

Jaipur Court: जयपुर में 13 मार्च, 2008 को 8 सीरियल बम ब्लास्ट के बाद जिंदा बम मिलने के मामले में सुनवाई टल गई है. चांदपोल के रामचंद्र मंदिर के पास मिले जिंदा बम मामले में अब 4 अप्रैल को फैसला आएगा. करीब 17 साल पहले हुए बम ब्लास्ट के दौरान मंदिर के पास जिंदा बम भी मिले थे, आज इस मामले में फैसला आने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते फैसला टल गया. अब अगले महीने कोर्ट निर्णय जारी करेगी. #JaipurLiveBombCase #JaipurBombBlastCase #BombBlast #Jaipur #Crime #Crimenews #latestnews #Rajasthan

संबंधित वीडियो