Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'हिट एंड रन' का एक और खौफनाक मामला सामने आया है. जयपुर एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार काली थार ने वायुसेना में भर्ती की तैयारी कर रही 18 वर्षीय युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. #jaipurnews #tharaccident #hitandrun #JusticeForAnaya #jaipur #roadaccident #rajasthanpolice