Accident on NH-48 in Dudu Jaipur: जयपुर में दूदू में बड़ा हादसा हो गया. जब नेशनल हाइवे पर 7 बड़े वाहन भिड़ गए. इसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नेशनल हाइवे-48 पर पड़ासोली गांव के पास की घटना है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, घायलो में 7 लोग दूदू स्थित सोलर कंपनी के कार्मिक हैं. कार्मिक सुबह पडासोली से दूदू कंपनी आ रहे थे. तभी एक वाहन की भिड़ंन्त के बाद असंतुलित होकर 7 वाहन टकरा गए. इसी के चलते यह हादसा हो गया.