राजधानी जयपुर (Jaipur) और राजस्थान भर के बीएलओ (BLO) के लिए राहत भरी खबर है। 'SIR' सर्वे के भारी दबाव और हाल ही में काम के बोझ के चलते दो बीएलओ की मौत (BLO Death) की खबरों के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन (Naveen Mahajan) ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन बूथों पर काम धीमा है, वहां बीएलओ को अतिरिक्त स्टाफ (Additional Staff) दिया जाए।