Jaipur Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पती की हत्या, CCTV ने खोले सारे राज! Rajasthan News

  • 3:08
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

Rajasthan: जयपुर के नेवटा में 16 मार्च को म‍िली अधजले लाश की श‍िनाख्‍त हो गई. पुल‍िस ने बुधवार (19 मार्च) को ब्‍लाइंड मर्डर का खुलासा क‍िया. पुल‍िस ने बताया क‍ि धनालाल सैनी की हत्‍या उसकी पत्‍नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की है. धनालाल की पत्‍नी गोपाली उर्फ गोली (42) और उसके प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा (30) को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. गोपाली मेवात‍ियों की ढाणी मुहाना की रहने वाली है और उसका प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा बरवाड़ा सवाईमाधोपुर का है. 

संबंधित वीडियो