Jaipur Farmers Protest: जयपुर में किसानों के एक बड़े मार्च के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पुलिस ने उन्हें सीएम हाउस की ओर बढ़ने से रोका। नींदड़ में 299 दिनों से अपनी जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। इस वीडियो में देखें जयपुर में हुए इस बवाल की तस्वीरें और जानें किसानों की मांगें और पुलिस की कार्रवाई पर क्या है ताजा अपडेट।