Jaipur Flood Alert: राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। राजधानी जयपुर से 50 किलोमीटर दूर दूदू ब्लॉक की पडासोली पंचायत में नया गांव, बोकड़ा और बेतू जैसे कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। खेतों, तालाबों और बांधों से लगातार पानी बहने से गांव का संपर्क पंचायत और ब्लॉक से टूट गया है। लोगों के घरों में पानी भर गया है, कई कच्चे मकान ढह गए हैं और मवेशी बह गए हैं। मूंग और ज्वार जैसी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं, जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जयपुर के राजा पार्क इलाके में भी जलभराव और सड़कों के टूटने से भारी परेशानी हुई। खराब ड्रेनेज सिस्टम और घटिया सड़क गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।