Jaipur Heritage Municipal Corporation: जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कार्यवाहक मेयर के रूप में कुसुम यादव (Kusum Yadav) का चुनाव किया गया है. बीते सोमवार को मुनेश गुर्जर को मेयर पद से हटाया गया था. जिसके बाद कार्यवाहक मेयर चुनने की बात कही गई थी. इसके बाद अब मंगलवार (24 सितंबर) को कार्यवाहक मेयर के रूप में कुसुम यादव को चुना गया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुसुम यादव के निर्दलीय पार्षद है. यानी कार्यवाहक मेयर के रूप में ने कांग्रेस और न ही बीजेपी पार्टी से किसी का चुनाव किया गया है.