Munesh Gurjar Suspend: जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. मुनेश गुर्जर पर रिश्वत लेने के मामले में ACB ने कार्रवाई की थी. वहीं इस मामले में हाईकोर्ट में भी सुनावाई की जा रही है. इस बीच मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई की गई. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पहले ही मुनेश गुर्जर को निलंबित करने के लिए फाइल मांगी थी. हालांकि फाइनल नोटिस की वजह से निलंबित नहीं किया जा सका था. लेकिन अब यूडीएच मंत्री ने निलंबन की फाइल को मंजूरी दी है.