Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक महारानी कॉलेज में तीन मजार बन गई. महारानी कॉलेज लड़कियों का कॉलेज है. यहां पुरुषों की एंट्री कैसे हो गई, छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सामाजिक संगठनों ने इन मजारों को लेकर आपत्ति दर्ज की है. इनका मानना है की छात्राओं के कॉलेज में आखिर ये मजार किसने बनाई.