Jaipur News : शुद्ध आहार अभियान के तहत 884 लीटर मिलावटी Ghee को किया सीज

  • 1:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

राजधानी जयपुर (Jaipur) में 884 लीटर घी सीज, शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान से जुड़ी खबर, आयुक्त खाद्य सुरक्षा इकबाल खान के निर्देशन में कार्रवाई, CMHO प्रथम डॉ.विजय सिंह फौजदार (Dr.Vijay Singh Faujdar) की टीम ने की कारवाई, पुलिस थाना गलता गेट के साथ सूरजपोल अनाज मंडी स्थित मैसर्स नीरज मार्केटिंग कंपनी के यहां मारा छापा, टीम ने नमूने लेकर 884 लीटर केशव ब्रांड का घी किया सीज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन सिंह गोदारा और नरेश कुमार ने की कार्रवाई.

संबंधित वीडियो