Jaipur News: राजस्थान में हुए करीब 900 करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन घोटाला में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी जयपुर मुख्यालय की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये पांचो आरोपी चालान पेश करने के बाद फरार हो गए थे। लंबे समय से फरार आरोपियों को अब दबोच लिया गया है। भ्रष्टाचार का अंदेशा होने पर एसीबी ने संदिग्ध मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया था। सर्विलांस पर लिए गए मोबाइल नंबर में हुई बातचीत के आधार पर एसीबी ने इन्हें आरोपी बनाया है। #maheshjoshi #jaljeevanmission #supremecourt #bailgranted #rajasthanpolitics #jaipurnews #govinddevjitemple #congressleader #rajasthannews #JJMScam