जयपुर (Jaipur ) के आमेर किले (Amer Fort) में हाथी सवारी की दरें घटाई गई थीं, जो पहले ढाई हजार रुपए थी, अब एक हजार पाँच सौ रुपए कर दी गई हैं. हाथी मालिकों ने इस फैसले का विरोध करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की. उनका कहना है कि हाथी पालना बहुत महंगा है और नई दरें उनके लिए खर्च उठाना मुश्किल बना रही हैं. दरों को घटाने से न केवल उनके परिवार पर असर पड़ रहा है, बल्कि हाथियों की देखभाल भी मुश्किल हो रही है.