Jaipur News: Loan न चुकाने का आरोप, bank ने ग्रामीणों का किया रास्ता बंद | Latest | Rajasthan News

  • 8:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

Jaipur News: राजधानी जयपुर(Jaipur) में वैसे तो कई कच्ची बस्तियां है लेकिन एक कच्ची बस्ती ऐसी है जहां लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. यहां बैंक ने जमीन को मार करके बस्ती खाली करने का नोटिस(Notice)जारी कर दिया है ये पूरा मामला है जयपुर(Jaipur) के की तली में बसी वेदपुरी कच्ची बस्ती का इस कच्ची बस्ती में करीब पचास परिवार रहते हैं. बैंक(bank) के इस नोटिस के बाद यहां सभी लोग धरने पर बैठे हैं. लोगों का कहना है की सालों से वो इस जगह पर रह रहे हैं. यहां उनका घर है और इस जगह को वो लोग किसी कीमत पर खाली नहीं करेंगे पूरी खबर देखिए इस रिपोर्ट में.

संबंधित वीडियो