Jaipur News: जयपुर के आमेर क्षेत्र में वन विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां ‘एडवेंचर’ के नाम पर मौत का खेल खेला जा रहा है. यहां बिना अनुमति और सुरक्षा के युवाओं की जान जोखिम में डालकर रोप ग्लाइडिंग करवाई जा रही है, युवाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें जानलेवा झूले पर झुलाया जा रहा है। आपको बता दें कि जिस जगह यह ‘एडवेंचर एक्टिविटी’ करवाई जा रही है. #Jaipur #ropegliding #ropeglidingin #rajasthan