Bhajanlal Cabinet Meeting Decision: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस फैसले के साथ अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है. हालांकि. गहलोत राज में बनाए 17 जिलों में 8 जिले यथावत रहेंगे. इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है.