Rajasthan News: राजस्थान के ऐतिहासिक स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर अब घूमने के लिए आम लोगों को जेब और ज्यादा ढीली करनी होगी. सरकार ने राज्य के ऐतिहासिक स्मारकों, संग्रहालय और पर्यटन स्थलों पर एंट्री फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. पर्यटन स्थल और स्मारकों पर लगने वाले प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी का नियम नए साल से शुरू हो जाएगा. यह पहला मौका है, जब बीते 10 सालों में स्मारकों और पर्यटन स्थल पर प्रवेश शुल्क बढ़ाया गया हो. #RajasthanNews #RajasthanTourism #EntryFeeHike #HistoricalMonuments #Museums #NewYear2026 #TravelUpdate #RajasthanGovernment #HeritageSites #JaipurTourism #TourismNews