Jaipur Rain: राजस्थान की राजधानी जयपुर की टूटी-फूटी सड़कों और हर बारिश में जलभराव की समस्या अब सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि हाईकोर्ट की नजर में भी आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में आए हालात को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने खुद इस पर स्वतः संज्ञान लिया है और साफ कहा है कि जयपुर की सड़कों की बदहाली और पानी की निकासी की लचर व्यवस्था से शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को नुकसान पहुंच रहा है.