Ajmer News: राजस्थान में अजमेर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में मरी हुई मछलियों के ढेर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जमा पानी में मछलियां मर गईं. ये मछलियां अब सड़ रही हैं जिससे पूरे क्षेत्र में असहनीय बदबू फैल गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये बदबू इतनी तीव्र है कि घरों में रहना मुश्किल हो गया है. खासकर बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.