जयपुर (Jaipur) की साइबर थाना पुलिस ने चित्रकूट स्थित एक स्कूल के मालिक को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्कूल मालिक को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। #JaipurSchoolRansom #SchoolOwnerThreatened #InstagramRansomThreat #CyberCrimeJaipur #JaipurPolice #RansomDemand #ExtortionCase #CyberCrimeIndia #OnlineThreat #SchoolSafety #JaipurNews #RajasthanNews