Jaisalmer News : पहुंचा उम्मीदों का पहला विमान, Airport पर फिर लौटी रौनक | Latest News | Rajasthan

  • 11:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Rajasthan News: जैसलमेर(Jaisalmer) का सिविल एयरपोर्ट एक बार फिर यात्रियों से गुलजार हो गया. 6 महीने से सुना पड़े सिविल एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर 2024 से इंडिगो एयरलाइन्स(Indigo Airlines) ने दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई सेवाओं का आगाज किया. स्वर्णनगरी जैसलमेर अब एक बार फिर से देश के दिल यानी दिल्ली और सपनों की नगरी मायानगरी मुंबई से फिर जुड़ गया है. इससे पहले इंडिगो द्वारा जारी शेड्यूल में दिल्ली व मुंबई के अलावा जयपुर के लिए भी टाइम्फ्रेम जारी किया गया है, जो कि 27 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. सपनों का विमान जैसलमेर की धरा पर आज उतरा जैसलमेर एयरपोर्ट पर फिर से रौनक छा गई.

संबंधित वीडियो