Great Indian Bustard News: राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण (Great Indian Bustard) को बचाने और उसकी संख्या बढ़ाने के प्रयास में जैसलमेर के पास ग्रेट इंडियन बस्टर्ड प्रजनन केंद्र ने इतिहास रच दिया है. यहां पहली बार आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (Artificial Insemination) के जरिए ग्रेट इंडियन बस्टर्ड चूजे का जन्म हुआ है.