Jaisalmer School Accident: झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद सोमवार को जैसलमेर (Jaisalmer) में भी एक विद्यालय में हादसा हो गया है. जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में एक सरकारी स्कूल के मेन गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि एक शिक्षक घायल हो गया. अब इस हादसे पर राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मौत बेहद दुखद है.