रेत के समंदर में बसा स्वर्णनगरी जैसलमेर एक बार फिर देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है...जैसलमेर का अनूठा आर्किटेक्चर, समृद्ध संस्कृति और पारंपरिक राजस्थानी खान-पान पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है...सोशल मीडिया की रील्स और ट्रैवल वीडियो में जैसलमेर को देखने के बाद हर कोई यहां पहुंच रहा है...तो आइए आपको दिखाते हैं जैसलमेर की समृद्ध विरासत... #rajasthannews #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #jaisalmer #tourist #newyear2026 #ndtvspecial #latestupdates #rajasthaniclture #rajasthanifood #jaipur