Pregnant woman dies in Ahor: जालोर के आहोर में 22 वर्षीय गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. गुड़ा बालोतन गांव में गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के ससुराल पक्ष का दावा है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. युवती की मौत की जानकारी मिलते ही पीहर पक्ष मोर्च्युरी पहुंचा. परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. मामला बढ़ने के बाद मृतका के पति ने थाने में सरेंडर कर दिया. #breakingnews #rajasthannews #dowryharassment #dowrycase #jalore #pregnentwomen