जालौर के आहोरन क्षेत्र के मालगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर NDTV राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है. छात्रों और ग्रामीणों द्वारा हाईवे जाम करने की चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और अधिकारी मौके पर पहुंचे. लंबे समय से प्रिंसिपल का पद और लेवल-2 शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अधिकारियों ने तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया है, लेकिन ग्रामीणों और छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर वे स्टेट हाईवे जाम करेंगे. देखें ग्राउंड रिपोर्ट और जानें क्या है छात्रों और ग्रामीणों की पीड़ा.