Jalore News: जालोर के वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में तीन महीने से जमा बरसाती पानी अब तक नहीं निकाला गया है । हालात ये उचले है की पूरा प्लेग्राउंड और आसपास का बड़ा हिस्सा पानी और कई की मोटी परत से ढका हुआ है । इससे कॉलेज के स्टूडेंट्स वो परेशान हो रहे हैं । एक रिपोर्ट । जहाँ एक कॉलेज बच्चों से भरा रहना चाहिए था वहाँ पानी ही पानी है । ये बात हम दिसंबर के महीने में कह रहे हैं क्योंकि बारिश का मौसम बीते तो महीने हो गए है लेकिन वीर वीरमदे स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में तीन महीने से जमा बरसाती पानी अभी तक नहीं निकाला गया है ।