Naresh Meena Jan Kranti Yatra: जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा 21 जुलाई को होने वाली जन क्रांति यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं. फिलहाल वह जनसंपर्क पर निकल गए हैं. उन्होंने टोंक में बयान दिया कि राजनीति में बैठे सफेदपोश और मिलावटी नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक हैं. जिन गलत नेताओं को वोट दिया है, जनता अब उनका स्वागत नहीं करें, बल्कि तमाचा मारे और जूतों की माला पहनाएं. उन्होंने बताया कि वो 11 सूत्रीय मांगो को लेकर एक जनक्रान्ति यात्रा निकाल रहे हैं. बारां जाकर वहां से यात्रा शुरू करूंगा, क्योंकि अभी-अभी जेल से निकला हूं, जनता मुझे आशीर्वाद देगी तो मुझे सफलता मिलेगी.