Cyber Crime: राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी सूचनाएं फैलाकर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। बेडम ने स्पष्ट किया कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।