Dungarpur Congress Protest: डूंगरपुर में कांग्रेस ने धरनास्थल पर देर रात भजन-कीर्तन किया. मनरेगा में कार्यो की स्वीकृतियां, श्रमिकों को रोजगार देने और किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार (1 नवंबर) को पूरी रात धरना दिया. कांग्रेस ने भजन-कीर्तन कर भगवान से सरकार और प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की. ढोल व मंजीरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने पूरी रात भजन-कीर्तन किए और भजनों पर जमकर झूमे. #congressprotest #dungarpur #dungarpurcollectorate #rajasthan