जयपुर में दूसरे दिन भी JDA की कार्रवाई, मकान-दुकानों पर चला बुलडोजर

 

जेडीए (JDA) 7 दिनों तक अवैध निर्माण हटाएगा. करीब 100 से अधिक निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा, 85 दुकानें और 10 मकान शामिल हैं. 7 दिन चलने वाली इस कार्रवाई में 691 निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे. कार्रवाई के बीच करीब एक दर्जन लोगों को हाईकोर्ट (HC) से राहत मिली है.

संबंधित वीडियो