JEE Advanced Result 2024: JEE ADVANCED टॉपर Ved Lahoti ने बताई सफलता की पूरी कहानी

 

JEE Advanced Topper: मद्रास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इंदौर के वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है. वेद ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 355 अंक मिले हैं. वहीं उन्होंने जेईई-मेन 2024 में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की थी. वे पिछले सात वर्षों से कोटा में इसकी कोचिंग ले रहे है. जिन भी उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी वे IIT Madras की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी बाद में जारी करेगा.

संबंधित वीडियो