राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती (Rajasthan Staff Selection Board Recruitment) परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए लगातार नए नवाचार कर रहा है. 6 फरवरी से होने वाले JEN भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक, फेस स्कैन के साथ साथ अब उनसे OMR शीट पर हैंड राइटिंग के नमूने भी लिए जाएंगे. जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन नमूनों का मिलान किया जा सके. बोर्ड ने एआई कैमरे का इस्तेमाल भी शुरू किया है, इससे हर कैंडिडेट के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही प्रश्न पत्र का बॉक्स खोलते समय 5 लोगों का होना जरूरी होगा. अगर इससे कम लोग दिखे तो अलार्म बजेगा.