Organ Transplant News: झालावाड़(Jhalawar) के विष्णु ने मानवता की नई मिसाल कायम की है. विष्णु प्रसाद ने अपने अंगदान कर 8 लोगों को नई जिंदगी दी है. इसके साथ ही राजस्थान में झालावाड़ दूसरा और 13वां ब्रेन डेड अंगदान(Organ Donation) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अंगदान के लिए राजस्थान सरकार ने पहली बार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. ताकी सही समय पर ऑर्गन ट्रांसप्लांट हो सके. हेलीकॉप्ट से पहले जयपुर और फिर जोधपुर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए जाएंगे.