झालावाड़ (Jhalawar) की कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट (Kalisindh Thermal Power Plant) परियोजना में बनने वाली आठ सौ मेगावाट की तीसरी इकाई को लेकर विवाद शुरू हो गया है. राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Heera Lal Nagar) द्वारा दिया गया बयान फसाद की बनता जा रहा है. जिसमें उन्होंने कालीसिंध थर्मल पावरप्लांट परियोजना में आठ सौ मेगावाट की तीसरी इकाई बनाने का पुनर्विचार और इकाई को कोल्ड ब्लाक के आसपास स्थापित किए जाने की बात कही थी. देखिए हमारे संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट.