Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई थी और करीब 27 बच्चे घायल हो गए थे. वहीं अब इस हादसे के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों का हालचाल जाना. इसके साथ ही डोटासरा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति गहरा दुख जताया