Rajasthan Politics: झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव का वह सरकारी स्कूल फिर से दोबारा शुरू किया गया है, जिसका इमारत का हिस्सा ढहने से दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों की जान चली गई थी. अधिकारियों ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी को वैकल्पिक प्रबंध के तहत एक नए भवन में शुरू किया गया है. वहीं हादसे वाले स्कूल को देखने गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे थे. स्कूल देखने के बाद सरकार पर जमकर बरसते हुए सिस्टम को नाकाम बताया. डोटासरा के बयान पर अब मदन दिलावर ने भी पलटवार किया है.