Jhunjhunu Chained Man: एनडीटीवी (NDTV) की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. परिणाम यह रहा कि झुंझुनूं जिले के मंडावा कस्बे में 15 सालों से जंजीरों में कैद मुस्तफा के पैरों से जंजीर 15 साल बाद काटकर उसे ईलाज के लिए ले जाया गया. दरअसल एनडीटीवी पर शुक्रवार को हमने खबर प्रसारित की थी कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते मंडावा कस्बे में मुस्तफा 15 सालों से इसलिए जंजीरों में कैद है. इसी मानसिक स्थिति की वजह से मुस्तफा की आर्थिक स्थिति खराब हो गई.