Jhunjhunu News: आंखों में आंसू, सीने में गर्व शहीद के घर से ग्राउंड रिपोर्ट

  • 6:04
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ रात भर चलती रही. इस मुठभेड़ में मंगलवार सुबह एक पुलिसकर्मी और सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए. इनमें झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय नरूका (Ajay Naruka) और सिंघाना के डुमोली गांव निवासी बिजेंद्र (Bijendra) भी शामिल हैं. सेना की तरफ से दोनों जवानों के परिजनों को शहादत की सूचना दे दी गई है.

संबंधित वीडियो