जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नागौरी गेट स्थित एक मैरिज गार्डन के पास एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले के दौरान हमलावरों ने युवक की 9 महीने की बच्ची को छीनकर फेंकने का भी आरोप है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मैरिज गार्डन पहुंचा और जांच शुरू कर दी। यह घटना नागौरी गेट से महामंदिर के बीच पिलवा हाउस क्षेत्र के महादेव गार्डन के पास बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक पेशे से वकील है। पुलिस ने फिलहाल इलाके का रास्ता बंद कर दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.