Jodhpur Bulldozer Action: Bhaavi Village Pond Dispute, महिलाओं पर JCB चढ़ाने का प्रयास |Viral Video

  • 3:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2025

जोधपुर के भावी गांव में मुख्य तालाब से ओवरफ्लो हो रहे पानी की निकासी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. रविवार को स्थिति तब और गंभीर हो गई जब ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी को प्रदर्शन कर रही महिलाओं की ओर बढ़ा दिया गया. इस दौरान कई महिलाएं बाल-बाल बचीं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. यह घटना प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है. देखिए इस विवाद का पूरा सच और जानिए स्थानीय लोगों की मांगें क्या हैं. #BhaaviVillage #PondDispute #WaterDispute #JCBControversy #VillageProtest #RajasthanNews #LocalIssue #WomensSafety #AdministrativeFailure #OverflowingPond

संबंधित वीडियो