Jodhpur: Mathuradas Mathur Hospital के Acute Care Ward में लगी आग, एक महिला मरीज झुलसी

  • 3:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2024

Jodhpur: संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार देर रात को एक्यूट केयर वार्ड में आग लग जाने से एक मरीज गंभीर रूप से झुलस गई. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान कोई नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर वार्ड में नहीं था. वो खुद ही बचाव में लगे रहे. काफी देर के बाद वार्ड में स्टाफ आए तो हालात संभले. हादसे में 30 वर्षीय महिला मरीज का एक हाथ और गले के पास का हिस्सा झुलस गया.

संबंधित वीडियो