जोधपुर के बनार थाना क्षेत्र के गोखरिया गांव में नोटिस तामील कराने गई सीकर पुलिस टीम पर हमला हो गया। आरोपियों और उनके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बनार थाने में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। यह घटना पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों पर चिंता बढ़ाती है।